सी आर पी ऍफ़ रिक्वायरमेंट 2017 ,10 वीं पास
सेट्रल रिज़र्व पुलिस फाॅर्स कांस्टेबल के पदों में टेक्निकल और ट्रेड्समेन योग्य मेल व फीमेल नागरिको को ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है
LEARNSA2Z.BLOGSPOT.COM
पोस्ट का नाम=> कांस्टेबल (टेक्निकल और ट्रेड्समेन)
कुल रिक्त पद=> 2908
वेतन मान=> 21700 से 50000
आयुसीमा=>
आयुसीमा की गणना एक जनवरी 2017 से की जायेगी
कॉन्ट्रैक्ट व डाइवर की आयु =>
21 से 27 साल अर्थात 02/01/1996 से कम न हो और 01/01/1990 से अधिक न हो |
कॉन्ट्रैक्ट व ड्राईवर के पदों को छोड़कर अन्य पदों में आयु सीमा =>
18 से 23 साल अर्थात 01/01/1999/ से कम न हो और ०२/01/1994 से ज्यादा न हो |
एजुकेशनल और टेक्निकल योग्यता =>
कांस्टेबल मैकेनिक मोटर वेहिकल =>
कम से कम दसवी पास हो(10+2) सिस्टम से जो आप अपनी दसवी की अंकसूची में देखा सकते है तथा औद्योगिक प्रसिक्षण संसथान(ITI) से 2 साल का मैकेनिक मोटर वेहिकल का NCVT /SCVT का प्रमाणपत्र हो तथा साथ ही साथ एक साल का सम्बंधित ट्रेड में फील्ड अनुभव हो या या 3 साल का अप्रेंटिस का SCVT/NCVT का प्रमाणपत्र हो और एक साल का अनुभव भी हो
कांस्टेबल ड्राईवर =>
कम से कम 10वीं पास हो तथा हैवी ट्रांसपोर्ट वेहिकल ड्राइविंग का लाइसेंस हो और रिक्वायरमेंट के समय तक ड्राइविंग टेस्ट पास कर लिया हो |
सभी ट्रेड्समेंन के लिए =>
कम से कम 10वीं पास हो तथा या समकक्ष हो
शारीरिक मानक =>
ऊंचाई => पुरुष 170 cm
महिला => 157cm
चेस्ट => 80 cm बिना फुलाए तथा कम से कम 5 cm फुलाने पर बढ़ना चाहिए |
वजन => महिला व पुरुष के लिए वजन व आयु के अनुरूप ,सरकारी निर्देशनुसार मेडिकल मानक के अनुसार होगा |
चयन प्रक्रिया =>
चयन प्रकिया के लिए आपको इन प्रोसेस से गुजरना होगा
- शारीरिक मानक टेस्ट
- शारीरक कुशलता टेस्ट
- लिखित परीक्षा
- ट्रेड टेस्ट
- मेडिकल परीक्षा
- डॉक्यूमेंटेशन
आवेदन कैसे करे=>
आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है
आवेदन करने की अंतिम तिथि 01/03/2017 है
ऑनलाइन आवेदन फीस=>
ऐसे अभ्यर्थी जो जनरल व ओ वी सी के है पुरुष है उनको 100 रूपए
अन्य अर्थात सभी महिला व एस टी /एस सी व अन्य सभी निः शुल्क आवेदन कर सकते है
0 टिप्पणियाँ
आपके सुझाव सादर आमंत्रित है