How to create tables from SQL queries in Microsoft Access in hindi

SQL में प्रयोग में आने वाले COMMANDS =>

SQL COMMANDS  सिरीज का अगला पोस्ट 2 

दोस्तों कृपया ध्यान दो अगर यहाँ पर कुछ भी जानकारी बताने को छूट गया है कृपया आप उसे आप हमारे साथ शेयर कीजिये आपका ज्ञान भी बढेगा और अन्य को इस प्लेटफॉर्म की मदद से मदद भी कर पाएंगे |

क्योकि ज्यादातर जगह कंटेंट इंग्लिश में देखने को मिलता है जो की हमारे हिंदी यूजरो के हिंदी की अपेक्षा कम समझ में आता है अतः हमारा प्रयाश हिंदी में ज्यादातर कंटेंट लाने की रहेगी हाँ कुछ हिंदी के कठिन शब्दों के जगह पर इंग्लिश के वर्ड का प्रयोग भी हम करेंगे|
नोट: इमेज में क्लिक कर बड़े व्यू में देखे | 

1) टेबल को बनाना (CREATE TABLE)

डेटाबेस में हम टेबल बनाने के लिए CREATE TABLE कमांड का प्रयोग करते है आइये इसे प्रयोग करने का SYNTAX(वाक्य विन्यास) देख लेते है=>

SYNTAX: CREATE TABLE<यहाँ पर आप जो टेबल का नाम देना चाहते है>(<यहाँ पर बनने वाली 1 कॉलम का नाम><यहाँ डाटा टाइप जैसे number,text आदि>(<कालम की साइज़>),<यहाँ पर 2 कालम><डाटा टाइप>(<साइज़>));  

कालम का नाम देने के लिए शर्ते =>
1)कालम का नाम 30 अक्षरों से ज्यादा नही होना चाहिए |
2)कालम का नाम अल्फाबेट से ही शुरू होना चाहिए | जैसे (a-z चाहे कैपिटल में हो या स्माल में)
3)पहले अक्षर के बाद 2) के आलावा (0-9) तक प्रयोग कर सकते है |
4)कालम के नाम मध्य आप _अंडरस्कोर(underscore) का प्रयोग कर सकते है दो वर्ड लिखने के लिए |
5)ध्यान दे कि SQL भाषा के रिजर्व्ड शब्दों का प्रयोग कदापि न करें | जैसे की CREATE TABEL 


आइये इस डाटा पर टेबल बनाना सीखते है=> 


snametext15
fnametext15
sfeestext40
citytext20
statetext20
addresstext50


इसके लिए सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस खोलना सीखते है =>

तो सबसे पहले स्टार्ट में क्लिक कीजिये फिर search program and any file में माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस लिखकर सर्च कीजिये या डायरेक्ट 

स्टार्ट=>आल प्रोग्राम =>माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस =>माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस को खोलिए |
आगे की प्रोसेस चित्रानुसार जहाँ पर मार्क किया गया है वहाँ पर सलेक्ट करके करना है => 

तो यहाँ पर  पहले Blank database में क्लिक करने के बाद फाइल name अपनी इच्छा अनुसार दे सकते है  फिर Create में क्लिक करना है |

how to create table from sql queries in ms access in hindi

उसके बाद इस खुले हुए विंडो में मेनू बार मेसे create आप्शन में क्लिक कीजिये फिर Query design button ढूढे चित्रानुसार | और उसमे क्लिक कर दे |


how to create table from sql queries in ms access in hindi , commands used in SQL , create table
 जहाँ पर ये विंडो खुलेगी  जिसमे चित्रानुसार close में क्लिक करना है |
how to create table from sql queries in ms access in hindi , commands used in SQL , create table


close करने के बाद  आपको चित्रानुसार SQL view में क्लिक करना होगा | जोकि चित्र में मार्क किये हुए स्थान पर है | यहाँ पर क्लिक करने के बाद आपको इनपुट करनी होगी जिसका विस्तृत सिंटेक्स आप ऊपर से देख कर समझ सकते हैhow to create table from sql queries in ms access in hindi , commands used in SQL , create tableचक
 CREATE TABLE LEARNSA2Z

(sname VARCHAR(20), 
fname VARCHAR(20),
sfees varchar(10),
city VARCHAR(20),
state VARCHAR(20),
address VARCHAR(20)
);




how to create table from sql queries in ms access in hindi , commands used in SQL , create table
 यहाँ पर ये क्वेरी लिखने के बाद आपको रन में क्लिक करने पर में क्लिक करना है | जो चित्र में चिन्हित किया गया है |

how to create table from sql queries in ms access in hindi , commands used in SQL , create table
इसके बाद जैसा की LEARNSA2Z टेबल बन गई है अब इसमें डाटा डालने के इस कोड को  
CREATE TABLE LEARNSA2Z

(sname VARCHAR(20), 
fname VARCHAR(20),
sfees varchar(10),
city VARCHAR(20),
state VARCHAR(20),
address VARCHAR(20)
);

डिलीट कर ये 
 insert into learnsa2z values('ganesh','shiv',1000,'bhopal','mp','local area');
क्वेरी  इनपुट करनी होगी | और इनपुट डाटा देखने  चित्रानुसार टेबल में राइट क्लिक कर ओपन में क्लिक  करना है | 





how to create table from sql queries in ms access in hindi , commands used in SQL , create table

फिर   ऍफ़5 बटन  दबाइए रिफ्रेश करने के लिए या डायरेक्ट  REFRESH ALL बटन में क्लिक कर, कर सकते है  क्योकि बिना रिफ्रेश किये डाटा नही दिखेगा | 


how to create table from sql queries in ms access in hindi , commands used in SQL , create table


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ