सत्र 2018-19 में एन.सी.टी.ई. के पाठ्यक्रमों - बी.एड., एम.एड., बी.पी एड, एम.पी.एड., बी.एड.-एम.एड. (एकीकृत तीन वर्षीय), बी.ए.बी.एड., बी.एस.सी.-बी.एड. एवं बी.एल.एड. में प्रवेश हेतु काउन्सलिंग
महत्वपूर्ण तारीखे =>
Counselling के पंजीयन (Registration) - दिनांक 15/06/2018 से 23/06/2018 तक
B.Ed, B.P.Ed, M.P.Ed, M.Ed, B.Ed-M.Ed
अभी फॉर्म भरें
B.A. B.Ed., B.Sc. B.Ed., B.El. Ed
अभी फॉर्म भरें
फॉर्म भरने के बाद=>
छात्रों को पंजीयन उपरांत चॉइस फिलिंग दिनांक 15/06/2018 से 25/06/2018 तक करना आवश्यक है तत्पश्चात नजदीकी सहायता केंद्रों (हेल्प सेण्टर सूची विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध) पर दस्तावेजों का सत्यापन कराना आवश्यक है।किसी भी स्थिति में UNPAID फॉर्म स्वीकार नहीं जाते, ऐसे फॉर्म स्वतः निरस्त हो जाते हैं। भुगतान किये गए फॉर्म का तात्पर्य है जिस फॉर्म के ऊपर Application No., Transaction Id, QR Code, Payment date, Payment done, Amount, payment by आदि का विवरण हो।
0 टिप्पणियाँ
आपके सुझाव सादर आमंत्रित है