एसएससी कम्बाइन ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का कार्यक्रम जल्द होने वाला है जारी
स्टाफ सलेक्शन कमीशन कुछ ही दिनों में SSC CGL Tier 1 परीक्षा का पूरा कार्यक्रम जारी करने वाला है |
क्योकि इस परीक्षा के लिए प्रारंभ में दी गई डेट को बीते कई महीने हो गये है |
यहाँ तक कि जो लोग केवल फॉर्म बस भरते है उन्हें भूल भी गया होगा की ssc cgl के लिए 5 मई से 6 जून के बीच आवेदन आमत्रित किये गये थे जिसका एग्जाम अभी तक नही हुआ है |
इसलिए आप आपनी तैयारी को फाइनल टच देने के लिए तैयार हो जाइये|
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अन्य एग्जाम की तरह परीक्षा दिनांक से 10 दिन पहले जारी किया जायेगा |
जैसा की आप को पता होगा की यह परीक्षा पहले जुलाई में होने वाली थी |
आइये ssc cgl का exam पैटर्न देख लेते है =>
तो SSC CGL परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे | जिनमे से 25 प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग से और 25 प्रश्न quantitative aptitude से तथा समान्य अवेयरनेस और english comprehension से 25 -25 प्रश्न पूछे जायेंगे |
प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है अतः परीक्षा 200 अंको की होगी |
आइये ssc cgl का सलेबस देख लेते है =>
सामान्य अवेयरनेस से =>अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्ष , राष्ट्रीय अफेयर्ष , अर्थशास्त्र ,विश्व का भूगोल ,भारत का इतिहास , पुरस्कार व सम्मान , भारतीय राजनीति और संविधान , महत्वपूर्ण दिवस , कंप्यूटर आदि से प्रश्न पूछे जायेंगे |
english comprehension =>
रिक्त स्थान , इंग्लिश वाक्यों का एक शब्द में उत्तर ,वाक्यों में गलती ढूदना ,मुहावरों व लोकोक्ति , पैसेज ,आदि से प्रश्न पूछे जायेंगे |
quantitative aptitude=>
दूरी , समय , चाल , लाभ - हानि , अनुपात - समानुपात , क्षेत्रमिति , उन्नत गणित , साझेदारी ,LCM. HCF आदि से प्रश्न पूछे जायेंगे |
जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग से=>
आकडे गिनती, दूरी दिशा निर्देश , सामान्य मानसिक क्षमता , वर्णमाला , न्यूमेरिकल रीजनिंग , मानसिक क्षमता ,पेपर कटिंग , लाजिकल वेंन डायग्राम , पिक्चर विश्लेषण व गठन ,रक्त सम्बन्ध , वर्गीकरण आदि से प्रश्न पूछे जायेंगे
0 टिप्पणियाँ
आपके सुझाव सादर आमंत्रित है