बोगीबील रेल - रोड पुल (বগীবিল দল) सामान्य ज्ञान hindi में
1) भारत का सबसे लम्बा रेल- रोड पुल का क्या नाम है ?
बोगीबील
2)भारत का सबसे लम्बा रेलरोड पुल किस राज्य में स्थित है ?
असम के डिब्रूगढ में
3) भारत का लम्बा रेल - रोड पुल का निर्माण किस पुल के ऊपर किया गया है ?
ब्रम्हपुत्र नदी
4)बोगीबील पुल का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया ?
प्रधानमंत्री नारेन्द्र मोदी के द्वारा
5)भारत का सबसे लम्बा रेल- रोड पुल बोगीबील की लम्बाई कितनी है ?
4.94 किलोमीटर
6)भारत के सबसे लम्बे रेल - रोड पुल बोगीबील का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोडी ने कब किया ?
25 दिसंबर 2018 को
7)बोगीबील पुल के निर्माण की कुल कितनी लागत लगी ?
5920 करोड
8)भारत के सबसे लम्बे रेल - रोड पुल बोगीबील का शिलान्यास किसके द्वारा किया गया था ?
प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा
9)भारत के सबसे लम्बे रेल - रोड पुल बोगीबील का शिलान्यास कब किया गया था ?
1997 में
10)भारत के सबसे लम्बे रेल - रोड पुल बोगीबील का निर्माण किसने और कब शुरू किया था ?
अटल बिहारी बाजपेयी ने 2002 में
11)बोगीबाल पुल से पहली मालगाड़ी कब गुजारी गई ?
3 दिसंबर 2018 को
12) डबल - डेकर बोगीबील पुल में कितनी रोड लेन व कितने रेल ट्रैक है ?
3 रोड लेन व 2 रेल ट्रैक
13) वर्तमान में एशिया का दूसरा सबसे लम्बा रेल रोड पुल कौन है ?
बोगीबील
14) बोगीबील पुल का जीवन काल कितनी साल का अनुमानित किया गया है ?
120 साल
15)बोगीबील पुल को बनाने में कितने सीमेंट की बोरियो का प्रयोग किया गया ?
30 लाख
16)बोगीबील पुल को बनाने में कितनी मीटर लम्बे लोहे का इस्तेमाल किया गया ?
12 हज़ार 250 मीटर
17) बोगीबील पुल किन तटो को जोड़ेगा ?
ब्रम्हपुत्र नदी के उत्तर और दक्षिण तटो को
0 टिप्पणियाँ
आपके सुझाव सादर आमंत्रित है