Top shortcut keys of Google Chrome in hindi , गूगल क्रोम के सभी महत्वपूर्ण keys हिंदी में

Google Chrome shortcut keys in hindi

Top shortcut keys of Google Chrome in hindi , गूगल क्रोम के सभी महत्वपूर्ण keys हिंदी में

गूगल क्रोम के सभी महत्वपूर्ण keys जो आपके जीवन के महत्वपूण समय समय को बचने में अहम् योगदान दे सकता है | इन बटन का प्रयोग करना आपको रोचक लगने वाला है | आपको हम इस पेज में आमतौर पर प्रयोग में आने वाली सभी की के बारे में शॉर्टकट की के साथ ही उसके बारे में बताया है | इस की कॉम्बिनेशन में आपके प्राइवेट कार्य के लिए सुरक्षा से लेकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को आराम से बिना माउस के कम समय में करने के लिए की टिप्स देये गये है | कभी कभी आप माउस चलाने के लिए असहज महसूस करते है तब आपको ये key combination जन्नत फील करने में मदद कर सकती है |अगर आपको कुछ भी न समझ में आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है |

Top shortcut keys of Google Chrome  in hindi , गूगल क्रोम के सभी महत्वपूर्ण keys  हिंदी में
शार्टकट बटन के बारें में
Alt+Home किसी खुले हुए पेज से सीधे गूगल क्रोम के डिफ़ॉल्ट पेज में जाने के लिए जो की हमें गूगल क्रोम खोलने पर दिखता है
Alt+Tab कंप्यूटर में खुले हुए सभी विंडो में से किसी भी में क्रमशः जाने के लिए
Alt+Left Arrow जिस पेज में क्लिक कर वर्तमान पेज में आयें है उस पेज में वापस लौटने के लिए
Alt+Right Arrow किसी पेज से वापस लौटने के बाद पुनः उस पेज में जाने के लिए
F11 वर्तमान पेज को फुल स्क्रीन व्यू में देखने के लिए और फुल स्क्रीन बंद करने के लिए
Esc लोडिंग हो रही है तो बंद करने के लिए अगर आप्शन बटन में क्लिक किया है तो खुले हुए आप्शन को पुनः नार्मल ब्यू में करने के लिए अर्थात किसी भी एक्टिव कार्य को रोकने के लिए
Ctrl+(- या +) पेज को बड़े या छोटे व्यू में देखने के लिए "-" ज़ूम किये गये पेज को क्रमशः छोटा 25% तक करने के लिए "+" 100% व्यू पेज को 500% तक बड़ा करने के लिए .
Ctrl+1 से 8 crtl बटन के साथ एक से लेकर 8 तक किसी भी टैब में डायरेक्ट जाने के लिए जैसे टैब 2 में जाने के लिए crtl +2 बटन दबाना होगा |
Ctrl+9 किसी भी तब से लास्ट टैब में एक बार में जाने के लिए
Ctrl+0 ज़ूम किये गये ब्राउज़र पेज को एक बार में 100% व्यू में लाने के लिए
Ctrl+Enter एड्रेस में लिखे गये एड्रेस को पूरा करने के लिए जैसे lerarnsa2z लिखकर ये शॉर्टकट की दबाने पर lerarnsa2z.com बन जाता है आदि
Ctrl+Shift+Del ब्राउज़र में सेव डाटा जैसे हिस्ट्री ,कुकीज आदि को तुरंत डिलीट करने के लिए उस पेज में पहुचने के लिए
Ctrl+Shift+B छुपाये गये बुकमार्क और ओपन बुकमार्क को क्रमशः देखने के लिए
Ctrl+A पेज में सब कुछ एक बार में सेलेक्ट करने के लिए
Ctrl+D वर्तमान में खुले टैब को बुकमार्क करने के लिए
Ctrl+F खुले हुए टैब में टेक्स्टबार की मदद से वर्ड को सर्च करने के लिए
Ctrl+O कंप्यूटर की मेमरी से किसी फाइल को ब्राउज़र में ओपन करने के लिए
Ctrl+Shift+O बनाये गये बुकमार्क्स को एक पेज में देखने के लिए
Ctrl+H ब्राउज़र में सर्च किये गये हिस्ट्री को देखने के लिए .
Ctrl+J डाउनलोड विंडो को देखने के लिए .
Ctrl+K या Ctrl+E लिखने वाले कर्सर को सीधे omnibox(जिस टेक्स्टबॉक्स में आमतौर पर हम किसी टैब में रहने पर कुछ सर्च करने के लिए माउस की मदद से क्लिक कर टेक्स्टबॉक्स को एक्टिव करके कुछ लिखते है ) में पहुचाने के लिए ताकि कुछ सर्च किया जा सके
Ctrl+L ब्राउज़र के एड्रेस बार में लिखे हुए सभी टेक्स्ट को डायरेक्ट सेलेक्ट करने के लिए
Ctrl+N नई ब्राउज़र विंडो खोलने के लिए जिसमे वर्तमान के कोई टैब नही होगे जैसे क्रोम खोलने पर व्यू रहता है उस प्रकार के लिए लेकिन वर्तमान विंडो बैकग्राउंड में रनिंग में रहेगा
Ctrl+Shift+N नई प्राइवेट( incognito) ब्राउज़र विंडो खोलने के लिए जिसमे वर्तमान के कोई टैब नही होगे जैसे क्रोम खोलने पर व्यू रहता है पर ये प्राइवेट रहेगा साथ ही वर्तमान विंडो बैकग्राउंड में रनिंग में रहेगा >
Ctrl+P करंट पेज या फ्रेम को प्रिंट करने के लिए
Ctrl+R या F5 पुनः पेज को लोड करने के लिए
Ctrl+S करंट पेज को सेव करने के लिए
Ctrl+T उसी विंडो मे नया तब खोलने के लिए
Ctrl+U खुले हुए पेज का कोड देखने के लिए >
Ctrl+W खुले हुए तब को बंद करने के लिए
Ctrl+Shift+W खुले हुए विंडो को बंद करने के लिए
Ctrl+Shift+T पिछले बंद किये गए सभी तब को पुनः खोलने के लिए जितने तब खोलने है उतनी बार इस शॉर्टकट की का प्रयोग किया जा है
Ctrl+Tab सभी खुले हुए टैब में , दायें साइड के टैब में क्रमशः जाने के लिए
Ctrl+Shift+Tab सभी खुले हुए टैब में , बाएं साइड के टैब में क्रमशः जाने के लिए
Ctrl+माउस लेफ्ट क्लिक पेज नये तब में खुलेगा लेकिन वर्तमान टैब में ही रहोगे खुले तब में मैन्युअली जाना पड़ेगा
Ctrl+Shift माउस लेफ्ट क्लिक पेज नये टैब में खुलेगा और वर्तमान तब से नये टैब में पहुँच जाओगे
Ctrl+Page Down दायें साइड का ब्राउज़र टैब खोलने के लिए करने के लिए
Ctrl+Page Up बाएं साइड का ब्राउज़र टैब खोलने के लिए करने के लिए
Spacebar तेजी से पेज में नीचे जाने के लिए
Shift+Spacebar तेजी से पेज में ऊपर जाने के लिए
Home होम पेज में जाने के लिए
End पेज के नीचे जाने के लिए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ