current affairs august 2019 in hindi & english with gk quiz online -2 करेंट अफेयर्स अगस्त का क्विज हिंदी में -2

current affairs august 2019 in hindi & english with gk quiz online 2

Current affairs august 2019 in hindi & english with gk quiz online -2 करेंट अफेयर्स अगस्त का क्विज हिंदी में -2

current affairs august 2019 in hindi & english with gk quiz online

Current affairs august 2019 in hindi & english -2

Share with friend this current affairs quiz-2

1) यूरिन को रीसायकल करके वाटर चक्र प्रणाली किस संस्थान के छात्रों ने तैयार की है ?

आईआईटी मद्रास

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

आईआईटी मद्रास की स्थापना 1959 में की गई थी इसका मोटो है "सिद्धिर्भवति कर्मजा"

2) स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 का शुभारंभ हाल ही में किसने किया?

गजेंद्र सिंह शेखावत
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

गजेंद्र सिंह शेखावत वर्तमान में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री हैं स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 14 अगस्त से 30 सितंबर 2019 तक चलेगा| 30 सितंबर 2019 को भारत का सबसे स्वच्छ गांव घोषित किया जाएगा. नोट :- स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का शुभारंभ हाल ही में केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया था| स्वच्छता सर्वेक्षण 2017, 2018 और 2019 का विजेता शहर इंदौर था स्वच्छता सर्वेक्षण 2016 का विजेता शहर मैसूर था

3) अंतरराष्ट्रीय सेना स्काउट मास्टर प्रतियोगिता में हाल ही में कौन विजेता बना है??

भारत
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

अंतरराष्ट्रीय सेना स्काउट मास्टर प्रतियोगिता के पांचवे सीजन का आयोजन पहली बार राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित की गई थी 7 अन्य देशों के शैन्य टीमो के साथ भारत भारत की सैन्य टीम ने पहली बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था

4) अपनी तरह का पहला "स्व स्थाई अक्षीय बैसाखी" किस संस्थान ने विकसित किया है?

आईआईटी दिल्ली
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

आईआईटी दिल्ली को 1961 में स्थापित किया गया था इसके चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला है डायरेक्टर बी राम गोपाल राव है

5) जल जीवन मिशन की घोषणा हाल ही में किसने है ??

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

3.5 लाख करोड़ कि इस योजना का उद्देश्य भारत के सभी घरों में स्वच्छ जल पहुंचाना है , इसमें सबसे पहले जल संरक्षण को एक पब्लिक आंदोलन बनाया जाएगा ताकि आम लोगों को जल संरक्षण का महत्व पता चल सके और वो जल के महत्व को याद रखें

6) उड़ीसा राज्य के नए मुख्य सचिव हाल ही में कौन बने हैं ?

असित कुमार त्रिपाठी
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

असित कुमार त्रिपाठी 1986 बैच के आईएएस ऑफीसर है | उड़ीसा की राजधानी है भुवनेश्वर उड़ीसा के मुख्यमंत्री हैं नवीन पटनायक उड़ीसा के राज्यपाल हैं गणेशी लाल नोट :- भद्रक जिले में स्थित व्हीलर द्वीप का नाम बदलकर ओडिशा सरकार ने एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप कर दिया एपीजे अब्दुल कलाम का मेघालय में 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. बीजू बाबू ने 1993 में डॉक्टर कलाम के अनुरोध पर ऐतिहासिक व्हीलर द्वीप रक्षा मंत्रालय को सौंपा था

7) किस एयरलाइंस ने डिस्कवर इंडिया योजना की शुरुआत की है

एयर इंडिया
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

एयर इंडिया के चेयरमैन और एमडी है ? अश्वनी लोहानी एयर इंडिया के फाउंडर है जेआरडी टाटा

8) विद्या सिन्हा का हाल ही में निधन हो गया वह कौन थी??

अभिनेत्री
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

फिल्म रजनीगंधा से विद्या सिन्हा(15 November 1947 – 15 August 2019) लाइमलाइट में आईं थी |

9)shopee ने हाल ही में किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?

Cristiano Ronaldo
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

Shopee को सबसे पहले सिंगापुर में 2015 में लांच किया गया |

10) पंचमीर्थम को GI जीआई टैग दिया गया है यह किस राज्य में स्थित है??

तमिलनाडु
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

PANCHAMIRTHAM पांच प्राकृतिक पदार्थों से मिलकर बना होता है केला, गुड़, गाय का घी, शहद और इलायची

11) हैदराबाद ओपन 2019 महिला एकल खिताब किसने जीता है ?

Yeo Jia Min ने
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

पुरुष एकल का खिताब सौरभ वर्मा ने जीता है महिला डबल्स का खिताब South Korea's Baek Ha Na और Jung Kyung Eun ने जीता है पुरुष डबल्स का खिताब Muhammad Shohibul Fikri और Bagas Maulana ने जीता है मिक्स डबल का ख़िताब Hoo Pang Ron और Cheah Yee See ने जीता है

12) 66 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का प्रथम पुरस्कार मिला है ??

उत्तराखंड को
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

ग् उत्तराखंड की राजधानी है देहरादून उत्तराखंड के राज्यपाल हैं बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हैं त्रिवेंद्रम सिंह रावत बीजेपी उत्तराखंड का गठन हुआ? 9 नवंबर 2000 को

13) दीपक पूनिया ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में हाल ही में कौन सा पदक जीता है?? ?

स्वर्ण पदक
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप कहां हुई थी? ESTONIA में ESTONIA की राजधानी है Tallinn ESTONIA के राष्ट्रपति हैं Kersti Kaljulaid ESTONIA के प्रधानमंत्री हैं? Jüri Ratas ESTONIA की मुद्रा है Euro (€) (EUR) एशिया राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया को देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा 2 दिवसीय बैठक के पहले ही दिन के फैसले में बाइचुंग भुटिया और एमसी मैरीकॉम शामिल थी|

14) हाल ही में पूर्व क्रिकेटर वीबी चंद्रशेखर का निधन हो गया वह किस देश के थे ? ?

भारत
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

ये तमिलनाडु के थे इन्होंने भारत के लिए 7 वनडे में अपना योगदान दिया था

15) ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है??

वीजी सोमानी
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

Dr V. G. Somani को 14 अगस्त 2019 को नियुक्त किया गया है

16) हएनआईएचएफडब्ल्यू के निदेशक के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है ? ?

हर्षद पांडुरंग ठाकुर
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

NIHFW का फुल फॉर्म है National Institute of Health and Family Welfare

17 ) आदिवासी इलाकों में आर्मी स्कूल खोलने की घोषणा हाल ही में किस राज्य ने की है? ?

गुजरात
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

गुजरात की राजधानी है गांधीनगर गुजरात के मुख्यमंत्री हैं विजय रुपाणी बीजेपी से गुजरात के राज्यपाल हैं अचार्य देव व्रत

18 ) शारीरिक विकलांगता विश्व श्रंखला हाल ही में किसने जीती है? ?

भारत ने
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

शारीरिक विकलांगता विश्व श्रंखला भारत ने इंग्लैंड को 36 रन से हराकर जीती यह वर्ल्ड सीरीज इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड में आयोजित की थी भारत के लिए रविंद्र संटे ने 34 रन देकर 53 रन की पारी खेली शारीरिक विकलांगता विश्व श्रंखला 6 देशों के बीच खेला गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ