Current affairs september 2019 in hindi & english with gk quiz online -1 करेंट अफेयर्स सितम्बर का क्विज हिंदी में -1

current affairs september 2019 in hindi & english with gk quiz online - 1
Current affairs september 2019 in hindi & english with gk quiz online -7  करेंट अफेयर्स सितम्बर  का क्विज हिंदी में -7

Current Affairs

September 2019

Current affairs september 2019 in hindi & english with gk quiz online -1 करेंट अफेयर्स सितम्बर का क्विज हिंदी में -1

हाल ही में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कौन बने हैं

लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने यह कारनामा अपनी 74 वे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया

लसिथ मलिंगा ने यह उपलब्धि पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी 98 विकेट को पीछे कर प्राप्त की

शाहिद अफरीदी ने 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 98 विकेट लिए थे

ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली देश की 9वी शूटर हाल ही में कौन बनी है

यसस्विनी सिंह देसवाल यासस्विनी सिंह देसवाल ने 236.7 का स्कोर कर स्वर्ण पदक जीता

आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्राजील में स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने ओलंपिक कोटा हासिल किया

यसस्विनी सिंह देसवाल से पहले इन खिलाडियों ने ओलंपिक कोटा हासिल किया

  1. अंजुम चौधरी
  2. अपूर्वी चंदेला
  3. सौरभ चौधरी
  4. अभिषेक वर्मा
  5. दिव्यांश सिंह
  6. राही सरनोबत
  7. संजीव राजपूत
  8. मनु भाकर

इसके साथ ही अश्वनी शूटिंग वर्ल्डकप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की चौथी महिला बन गई हैं

उनसे पहले अपूर्वी चंदेला और अंजलि भागवत तथा इसी वर्ल्ड कप में इलावेनिल वालरिवा ने स्वर्ण पदक जीता था

हाल ही में भारत के किस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक प्राप्त की है

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह भारत के तीसरे हैट्रिक प्राप्त करने वाले गेंदबाज बने हैं तथा विश्व में वे हैट्रिक प्राप्त करने वाले 44वे गेंदबाज बने हैं

जसप्रीत बुमराह से पहले हरभजन सिंह 2001 और इरफान पठान 2006 में हैट्रिक ले चुके हैं

हाल ही में भारतीय केरल के धावक जिनसन ने आईएसटीएएफ बार्लीन में हो रही प्रतियोगिता में 1500 मीटर में कौन सा पदक जीता है

रजत पदक

जिनसन एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भी रहे हैं। जिनसन इस रजत पदक के साथ दोहा में होने वाले विश्व चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया है

हाल ही में टेस्ट में पदार्पण करने वाले भारतीय अंपायर कौन बने हैं

नितिन मेनन

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में अंपायरिंग करने वाले 62 वे अंपायर बनेंगे

नितिन मेनन अपने अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग की शुरुआत वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच होने वाले टेस्ट मैच से करेंगे जो कि देहरादून में होगा

अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार की मिश्रित जोड़ी ने हाल ही में आईएसएसएफ विश्व कप में भारत के लिए कौन सा पदक जीता है

स्वर्ण पदक

ए शॉर्ट हिस्ट्री ऑफ इंडियन रेलवे नामक पुस्तक का हाल ही में अनावरण किया गया इसके लेखक कौन हैं

राजेंद्र बी अक्लेकर

शनिवार 31 अगस्त को बीएसएफ के 25 में महानिदेशक कौन बने

विवेक कुमार जौहरी

विवेक कुमार जौहरी 1984 बैच के मध्य प्रदेश काडर के अधिकारी रहे हैं

इससे पहले बीएसएफ के महानिदेशक रजनीकांत मिश्रा थे

विवेक कुमार जौहरी इससे पहले रा में विशेष सचिव भी रह चुके हैं

गगनयान मिशन के लिए भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को हाल ही में प्रशिक्षित करने की घोषणा किस देश ने की

रूस ने

रिलायंस पावर ने गैस आधारित बिजली संयंत्र के लिए हाल ही में किस देश के साथ समझौता किया है

बांग्लादेश

एसोसिएशन ऑफ वर्ड इलेक्शन बॉडी की चौथी महासभा की हाल ही में कहां होगी

बेंगलुरु

गोरवाड़ा अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर कहां स्थापित किया जाएगा?

नागपुर में

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह घोषणा की

SAFF UNDER-15 का खिताब किसने जीता है

भारत ने

यह उपलब्धि भारत ने नेपाल को पश्चिम बंगाल के कल्याणई में हराकर प्राप्त की

किस देश ने साउथ एशियन स्पीकर के शिखर सम्मेलन सितंबर 2019 की मेजबानी की है

मालदीव

महाराष्ट्र का नया राज्यपाल हाल ही में किसे बनाया गया है

भगत सिंह कोश्यारी

इसके अतिरिक्त कलराज मिश्र को राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया है

भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं

पूर्वी सेना कमांडर के रूप में हाल ही में किस ने कार्यभार संभाला है

अनिल चौहान

इसे पहले पूर्वी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम एम नरवाना थे

एमएम नरवाना अब वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के रूप में पदभार संभालेंगे

मेगा वेंडर मीट 2019 कहां हाल ही में संपन्न हुआ है

लखनऊ में

अनुसंधान डिजाइन भारतीय रेलवे और मानक संगठन के अनुसंधान विंग द्वारा यह आयोजन किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ