Current affairs january last week 2020 in hindi & english with gk quiz online -2 करेंट अफेयर्स जनवरी अंतिम सप्ताह का क्विज हिंदी में -2

Current affairs january last week 2020 in hindi & english with gk quiz online करेंट अफेयर्स जनवरी अंतिम सप्ताह का क्विज हिंदी में

Current affairs january last week 2020 in hindi & english with gk quiz online -2 करेंट अफेयर्स जनवरी अंतिम सप्ताह का क्विज हिंदी में -2

current affairs august 2020 in hindi & english with gk quiz online

Current affairs january last week 2020 in hindi & english with gk quiz online -2 करेंट अफेयर्स जनवरी अंतिम सप्ताह का क्विज हिंदी में -2

Share with friend this current affairs quiz

शहीद दिवस कब मनाया जाता है ?

30 जनवरी को

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

     भारतीय इतिहास का  30 जनवरी  अहम दिन है 
     इसी दिन 1948 में  नाथूराम गोडसे ने  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी 
      महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को प्रत्येक साल "शहीद दिवस" के रूप में मनाया जाता है

जनवरी 2020 में नीरज चोपड़ा ने किस खेल के लिए टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई किया है?

भाला फेंक

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    'मिराइतोवा' और 'सोमाइटी'   टोक्यो ओलंपिक 2020 के शुभंकर

    टोक्यो जापान की राजधानी है
   
    एथलेटिक्स सेंट्रल नार्थ ईस्ट मीटिंग में 87.66 मीटर दूरी के साथ दूसरे स्थान पर  रहे
   
     नीरज चोपड़ा हरियाणा    राज्य के खिलाड़ी
   
     नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी  के द्वारा  दो खिलाड़ियों को वेटलिफ्टिंग में बैन किया गया एक है सरबजीत  और सीमा 

देश की पहली" अंडर वाटर मेट्रो ट्रेन" हाल ही में कहां शुरू की जाएगी?

कोलकाता में

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    कोलकाता किस नदी किनारे स्थित है  हुगली नदी किनारे

    हुगली नदी के नीचे से ही  देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो ट्रेन शुरू की जाएगी
   
    कोलकाता मेट्रो  रेल कारपोरेशन की स्थापना  कब  हुई थी   2008 में
   
    इसके वर्तमान  डायरेक्टर हैं मानस सरकार
   
     इसके वर्तमान प्रेसिडेंट है :  सुनीत शर्मा

गूगल क्लाउड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना हाल ही में कहां की गई है?

हैदराबाद में

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    टेक महिंद्रा ने गूगल क्लाउड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की|

 बिजनेस को डिजिटल फॉर्म में कन्वर्ट करने के लिए  टेक महिंद्रा ने गूगल क्लाउड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की

   

NDFB ........... का एक विद्रोही समूह है , जिसके साथ सरकार ने समझौते पर हस्ताक्षर किए?

असम

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी


    NDFB का full form : National Democratic Front of Bodoland

 असम के खूंखार विद्रोही समूह में से 1 नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के साथ समझौते पर हस्ताक्षर  किए|

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा "ऐतिहासिक"  के रूप में वर्णित  संधि, Bodo  territorial areas district अर्थात BTAD  को पुनर गठित करने के लिए एक आयोग के गठन का प्रावधान  करती है,  जिसमें मौजूद BTAD  क्षेत्र से सटे नए  बोडो बहुल गांवों और मुख्य रूप से गैर आदिवासी आबादी वाले गांव को छोड़कर|

किसकी आत्मकथा "Relentless " का हाल ही मेंविमोचन किया गया है?

यशवंत सिन्हा

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    जिसका विमोचन पूर्व राष्ट्रपति  प्रणव मुखर्जी ने किया
 

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी द्वारा 2019 के वर्ष का हिंदी शब्द कौन सा शब्द घोषित किया गया है?

संविधान

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस  ने  संविधान शब्द को ऑक्सफोर्ड हिंदी वर्ड  ऑफ 2019 घोषित किया

 नवंबर 2019 में ,  ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी  ने " क्लाइमेट इमरजेंसी"  को 2019 का वर्ल्ड ऑफ द ईयर नामित किया था

कश्मीर और सीमा पार आतंकवाद पर भारत और पाकिस्तान के बीच " मध्यस्थता" की पेशकश करने वाला पहला दक्षिण एशियाई राष्ट्र कौन बन गया है?

नेपाल

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तब से बढ़ गया है जब भारत ने पिछले साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति को रद्द करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था|
 

10 नई रामसर साइटों को जोड़ने के बाद, भारत में रामसर साइटों की कुल संख्या जनवरी 2020 में.... है ?

37

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    रामसर ने भारत से 10 और आद्र - भूमि   स्थलों को अंतरराष्ट्रीय महत्व के स्थलों के रूप में घोषित किया है|

    37 रामसर साइटों  द्वारा कवर किया जाने वाला सतह क्षेत्र अब 1067939  हेक्टेयर है|

71 वें गणतंत्र दिवस परेड में किस राज्य की झांकी ने हाल ही में प्रथम पुरस्कार जीता है?

असम की

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    उत्तर प्रदेश और उड़ीसा की झांकी ने द्वितीय पुरस्कार जीता है|

    असम की झांकी की थीम थी लैंड ऑफ यूनिक  क्राफ्ट्समैनशिप  एंड कल्चर 
 
  बांस और  बेंत  के काम को दर्शाती हुई या झांकी थी
 
  असम की राजधानी है : दिसपुर
 
  असम के राज्यपाल हैं:  जगदीश मुखी
 
  असम के चीफ मिनिस्टर हैं:  सर्बानंद सोनोवाल|
 
  असम में काजीरंगा नेशनल पार्क स्थित|
 
  काजीरंगा नेशनल पार्क एक सिंह वाले  गैंडे के लिए प्रसिद्ध है|
 
  मानस नेशनल पार्क असम में स्थित है|
    
    

परेड में शामिल किस सेना की टुकड़ी को 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर " सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ी" चुना गया?

CISF

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ~~ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल

    पैरामिलिट्री फोर्स एस व अन्य सहायक मार्चिंग में से  सीआईएसएफ को यह   पुरस्कार मिला
   
    इस प्रकार के पुरस्कार से सीआईएसएफ को छठी बार पुरस्कृत किया गया
   
    और तीनों सेनाओं में से  वायु सेना की मार्चिंग टुकड़ी पहले स्थान पर रही
   
    सीआईएसफ ने  2020 को  ईयर ऑफ मोबिलिटी   अर्थात गतिशीलता का वर्ष घोषित किया है
   
    सीआईएसफ का मुख्यालय दिल्ली में है
   
    तथा सीआईएसएफ के डायरेक्टर जनरल राजेश रंजन  है|
   
    तेलंगाना ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का  वर्ष  2020 को घोषित किया है
   
    हरियाणा ने वर्ष 2020 को  सुशासन संकल्प वर्ष घोषित किया है
   
    डब्ल्यूएचओ ने मिड वाइफ्स एंड नर्सेज   वर्ष 2020 को  घोषित किया है
   
    2020  फ्लोरेंस नाइटेंगल की  200वीं जन्मदिवस होगी
 

"बीटिंग द रिट्रीट" समारोह का आयोजन हाल ही में कहां किया गया है ?

नई दिल्ली में विजय चौक पर

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आयोजन 29 जनवरी को किया गया|

 बीटिंग द रिट्रीट की शुरुआत कब हुई थी :  1950 में

ग्राम पंचायतों के नेटवर्क एप्लीकेशन को बढ़ाने के लिए भुवन पंचायत V3 वेब पोर्टल किसने लॉन्च किया है?

जितेंद्र सिंह

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने भुवन पंचायत V3  वेब पोर्टल लांच किया जो  ग्राम पंचायतों के नेटवर्क एप्लीकेशन को बनाएगा|

    इसरो द्वारा विकसित उपग्रह प्रौद्योगिकी की सहायता से वेबपोर्टल कार्य करेगा

भारत से 4 मिलियन पाउंड की राशि से " इन्नोवेशन चैलेंज निधि " की शुरुआत किस देश ने की

यूनाइटेड किंगडम

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    यूनाइटेड किंगडम द्वारा उभरती हुई नवाचार में शोध के लिए सहयोग दिया जाएगा   जिसके अंतर्गत  वे कर्नाटक में AI  व महाराष्ट्र में फ्यूचर मोबिलिटी पर फोकस करेंगे|

    ब्रिटेन 31 जनवरी 2020 से  यूरोपीय यूनियन से अलग हो जाएगा
   
    यूरोपीय यूनियन में कुल देश है 28   जो कि घट के 27 हो जाएगी
   
    इसके लिए इन्होंने  मेमोरियल सिक्का भी लांच किया
 

शेख खालिद बिन खलीफा बिन अब्देलअजीज अल थानी को हाल ही में..... के प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया गया है?

कतर का

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    वह   शेख अब्दुल्ला बिन नासिर बिन खलीफा अल थानी का स्थान लेंगे|

 कतर की राजधानी है  दोहा

 कतर की करेंसी है  कतरी रियाल

मिजोरम ने हाल ही में सिक्किम को हराकर नार्थ ईस्ट डॉ टी एओ ट्राफी जीती , नार्थ ईस्ट डॉ टी एओ ट्राफी ...... से संबंधित है?

फुटबॉल से

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    दो बार के चैंपियन मिजोरम ने सिक्किम को एकमात्र गोल से हराया और कोहिमा के इंदिरा गांधी स्टेडियम में पूर्वोत्तर  डॉ टी एओ  फुटबॉल ट्राफी  2020 के चैंपियन के  बने

 

जमीला मलिक का हाल ही में निधन हो गया वह किस क्षेत्र में प्रसिद्ध थी?

अभिनेत्री

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    फिल्म व टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से स्नातक करने वाली जमीला मलिक केरल राज्य की पहली महिला थी

सुनीता चंद्रा का हाल ही में निधन हो गया वह कौन थी?

हॉकी खिलाड़ी

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    सुनीता चंद्रा हाँकी महिला  टीम की पूर्व कप्तान  रह चुकी है|

    सुनीता चंद्रा को अर्जुन अवार्ड मिल चुका है|

सुप्रीम कोर्ट ने भारत में किस जानवर को उपयुक्त आवास में रखने की हाल ही में अनुमति है?

अफ्रीकी चीता

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    सरकार की योजना  नामीबियाजैसे अफ्रीकी देशों से चीता को आयात करने और उन्हें भारत में फिर से लाने की है|

साइकिलिंग में बर्लिन टूर्नामेंट में ऐसो अलबेन ने हाल ही में कौन सा पदक जीता है?

स्वर्ण पदक

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

 

किस राज्य सरकार ने हाल ही में वर्चुअल पुलिस स्टेशन का शुभारंभ किया है?

उड़ीसा

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    वर्चुअल पुलिस स्टेशन क्या है?

    अगर कोई व्यक्ति कंप्लेन कराना चाहता है तो वह ऑनलाइन कंप्लेन कर सकता,  जिससे उसे पुलिस स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा
   
    उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और गवर्नर गणेशी लाल हैं
   
    व्हीलर द्वीप उड़ीसा में ,  इसी द्वीप पर अग्नि फायर मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया इसी का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रखा गया

अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी को डी लिट की मानद उपाधि किस विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई है?

कोलकाता विश्वविद्यालय के द्वारा

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    अभिजीत बनर्जी का जन्म मुंबई में हुआ था

    अभिजीत बनर्जी पश्चिम बंगाल के हैं
   
    कोलकाता के मोहन बागान क्लब द्वारा अभिजीत बनर्जी को आजीवन सदस्यता प्रदान की गई
   
    अजीत बनर्जी की अब्दुल लतीफ जमील पॉवर्टी एक्शन  lab  के साथ उड़ीसा सरकार ने  अपने राज्य से गरीबी उन्मूलन के लिए समझौता किया है| 

फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट के द्वारा वॉलंटरी रिटेंशन रूट के "Debt Investment" की अधिकतम सीमा आरबीआई के द्वारा कितनी निर्धारित की गई है?

1.5 लाख करोड़

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    किसी भी देश में जो बाहर देश के लोग निवेश करते हैं  वह निवेश करते हैं या तो एफडीआई से या एफपीआई से

    एफडीआई से निवेश किया जाता है फिजिकल  Assets में   जैसे फ्लिपकार्ट को खरीदा वॉलमार्ट ने तो वॉलमार्ट की  फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी हो गई
   
   
   
    लेकिन एफपीआई में  मुख्य रूप से  कंपनी  का हिस्सा नहीं  खरीदा जाता है ,  बल्कि कंपनी के  बांड या शेयर खरीदे जाते हैं ,  यह   बांड कंपनी के भी हो सकते हैं   या गवर्नमेंट के द्वारा या स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा  या फिर बैंकों के द्वारा इशू  किए गए  बांड  भी  हो सकते हैं |
   
    लेकिन अभी तक  हमारे   जो "Debt Investment"   होते हैं  उसके अंतर्गत 75000 करोड    तक का  निवेश किया जा सकता  था|    जिसे की अब बढ़ाकर कर दिया गया है 1.50  लाख करोड़
   
    न्यूनतम इन्वेस्टमेंट में  वे कितना धन ले जा सकते  थे वह अभी तक थी 20 %   जिसे  बढ़ा कर अब कर  दिया गया है 30 %
 

चक्रवात से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए भारत ने किस देश के लिए "ऑपरेशन वेनिला " शुरू किया

मेडागास्कर

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    मेडागास्कर की राजधानी है Antananario 

    मेडागास्कर की मुद्रा है :  मलागासी  अरियारी 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ