Current affairs february first week 2020 in hindi & english with gk quiz online-6 करेंट अफेयर्स फरवरी प्रथम सप्ताह का क्विज हिंदी में-6

Current affairs february first week 2020 in hindi & english with gk quiz online करेंट अफेयर्स फरवरी प्रथम सप्ताह का क्विज हिंदी में

Current affairs february first week 2020 in hindi & english with gk quiz online -6 करेंट अफेयर्स फरवरी प्रथम सप्ताह का क्विज हिंदी में-6

current affairs august 2020 in hindi & english with gk quiz online

Current affairs february first week 2020 in hindi & english with gk quiz online-6 करेंट अफेयर्स फरवरी प्रथम सप्ताह का क्विज हिंदी में-6

Share with friend this current affairs quiz

क्रूड स्टील का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन बना है ?

भारत

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    सूफी:स्टील यूजर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया
सूफी ने यह आकडे विश्व इस्पात संघ के

हवाले से दिया है कि
भारत ने जापान को पीछे छोड़ दूसरे नंबर में

पहुँचा है , अभी चीन एक नंबर में बना हुआ

है |
पूरे विश्व के कुल उत्पादन का 50 से ज्यादा

 उत्पादन चीन में हो  रहा है |

 भारत में अप्रैल 2017 से फरवरी 2018 तक पिछले

सामान अंतराल के मुकाबले 4.4 की वृद्धि

के साथ उत्पादन 9.41 करोड़ टन पहुँच गया

|

केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष में लगभग कितने किलोमीटर प्रतिदिन राजमार्गो के निर्माण का लक्ष्य रखा है?

30किलोमीटर

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में सड़क

परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

ने कहा 2019-20 में दिसंबर तक राजमार्गों

का औसत निर्माण 25.3 किलोमीटर प्रतिदिन

है जबकि 2018-19 में इसी अवधि के दौरान

यह 24.37 किलोमीटर प्रति दिन था

भारत के किस शहर ने हाल ही में UNESCO का प्रमाणपत्र प्राप्त किया है

जयपुर

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    अलबर्ट हाल में UNESCO की डीजी

आंद्रे अजोले ने परकोटे को  वर्ल्ड हेरिटेज

सिटी का दर्जा मिलने के   लगभग  6 माह

बाद इसका प्रमाण पत्र सौपा |


कैबिनेट ने किस राज्य में एक नए मेजर पोर्ट वधावन की स्थापना को मंजूरी दी है ?

महाराष्ट्र

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने  मंजूरी दी है.


फरवरी 2020 में जारी "अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक" में भारत किस स्थान पर रहा

चालिसवें

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    यूएस चेंबर ऑफ कॉमर्स के वैश्विक नवाचार

नीति केंद्र द्वारा यह सूचकांक जारी किया

गया
स्कोर में वृद्धि के बावजूद भारत 36वें  में से

40वें   स्थान पर पहुंचा
अमेरिका पहले, यूके दूसरे ,व स्वीडेन तीसरे

स्थान पर रहे|



फरवरी 2020 में किस राज्य सरकार ने जून के बजाय अप्रैल में स्कूलों में एक नया शैक्षणिक वर्ष शुरू करने की घोषणा की है

गुजरात

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    20 अप्रैल 2020 से स्कूलों में नया शैक्षणिक

    वर्ष शुरू होगा
    गुजरात की स्थापना हुई थी : 1 मई 1960

    को
    अहमदाबाद सबसे बड़ा शहर  है |
    विधानसभा की 182,लोकसभा की 26

    वराज्यसभा की 11 सीटें है


 

भारत -अफ्रीका रक्षा सम्मलेन हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया है ?

लखनऊ

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    लखनऊ आयोजित डिफेंस एक्सपो 2020 में

    भारत और अफ्रीका के रक्षा मंत्री के पहले

    सम्मेलन में रक्षा व सैन्य साझेदारी में

    सहयोग का फैसला किया गया
    इस सम्मेलन में 12 रक्षामंत्रियों के अलावा

    38 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया |


सभी प्रकार के ऑनलाइन लॉटरी योजनाओं पर किस राज्य सरकार ने हाल ही में प्रतिबंध लगाया?

पंजाव

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी


 

क्रिकेट असोसिएशन बंगाल के नए अध्यक्ष कौन बने है ?

अभिषेक

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    क्रिकेट असोसिएशन बंगाल के सयुक्त सचिव

के रूप में स्नेहाशीष गांगुली को नियुक्त

किया गया है |


व्यक्तिगत श्रेणी में 6 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय गांधी कुष्ठरोग अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया?

डॉ एमएस शक्तु को

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी द्वारा यह

    सम्मान दिया गया
    संस्थागत श्रेणी में Leprosy Mission

    Trust को यह आवार्ड दिया गया



फिच रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2021 में भारत की GDP ग्रोथ रेट कितने प्रतिशत रहने का हाल ही अनुमान लगाया है ?

5.6%

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    Fitch Ratings का हेडक्वार्टर

    New York City, New York, U.S.
    London, UK (दो

    Headquarters) में है
    Fitch Ratings  के सीईओ है :Paul

    Taylor
    Fitch Ratings के फाउंडर है :John

    Knowles Fitch
 

हाल ही में आयोजित नेशनल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में मीराबाई चानू ने कौनसा पदक जीता है ?

स्वर्ण

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी



    मीराबाई चानू ने इसके लिए 203 किलो

    वजन उठाया
     नेशनल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का

    आयोजन कोलकाता में किया जा रहा है |


राष्ट्रीय बागवानी महोत्सव 2020 का आयोजन किस शहर में किया गया?

बेंगलुरु में

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    इसमें चार दिवसीय आयोजन किया गया
    भारतीय बागवानी शोध संस्थान में आयोजन किया गया
    इस बार की थीम थी: हॉर्टिकल्चर फॉर रूरल प्रोस्पेरिटी

किस कंपनी के CEO जेफ़ वेनर ने हाल ही में इस्तीफ़ा दिया है

लिंक्डइन

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    लिंक्डइन की स्थापना हुई थी ?
    2002 में व 2003 में लांच किया गया |
    लिंक्डइन  का हेडक्वार्टर है :कैलीफोर्निया में

 

किस राज्य के विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रणव कुमार गोगोई का हाल ही में निधन हुआ है ?

असम

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    असम की राजधानी है :दिसपुर
असम के मुख्यमंत्री है : सर्वानन्द सोनोवाल
असम के गवर्नर है :  जगदीश मुखी
काजीरंग नेशनल पार्क असम में है
एक सींग वाला गेंडा भारत में असम व

पश्चिम बंगाल में पाया जाता है |

इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो हाल ही में कहाँ आयोजित किया जायेगा

कोच्चि

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    इसमें अलग अलग देशो के 5000 हजार

प्रतिभागी भाग लेंगे |
इंडिया इंटरनेशनल सीफूड की थीम है :
यह 22nd India
International Seafood Show है

|

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ