Current affairs february third week 2020 in hindi & english with gk quiz online -5 करेंट अफेयर्स फरवरी तीसरा सप्ताह का क्विज हिंदी में -5
Current affairs february third week 2020 in hindi & english with gk quiz online -5 करेंट अफेयर्स फरवरी तीसरा सप्ताह का क्विज हिंदी में -5
Share with friend this current affairs quiz
हाल ही में जारी हुए रिव्यू में भारत अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया में किस नंबर पर आ गया है ?
पांचवे
अतिरिक्त जानकारी
अमेरिका थिंक टैंक वर्ल्ड पापुलेशन रिव्यू ने 2019 की रिपोर्ट हाल ही में जारी की है जिसके अनुसार भारत की जीडीपी पिछले साल 2.94 लाख करोड़ डालर के स्तर पर पहुंच गई भारत की जीडीपी 209 लाख करोड़ रुपए है जबकि अमेरिका 1522 लाख करोड़ के साथ टॉप पर बना हुआ है अर्थव्यवस्था में दुनिया के टॉप टेन देश क्रमशः है अमेरिका चीन जापान जर्मनी भारत ब्रिटेन फ्रांस इटली ब्राजील और कनाडा 2018 में ब्रिटेन पांचवें और फ्रांस छठवें नंबर में था जबकि भारत सातवें नंबर पर था 2025 तक 355 लाख करोड़ का लक्ष्य सरकार ने तय किया है
विनिंग मोमेंट के लिए सचिन तेंदुलकर को हाल ही में किस अवार्ड से सम्मानित किया गया
लायंस स्पॉटिंग मोमेंट
अतिरिक्त जानकारी
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी और फार्मूला वन ड्राइवर लुईस हैमिल्टन को संयुक्त रूप से स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर चुना गया अमेरिकन जिम्नास्ट सिमोन बिलेस ने 4 साल में तीसरी बार लायंस लारेंस स्पोर्ट्सविमेन ऑफ द ईयर अवार्ड जीता
19 फरवरी को किस शासक की जयंती के रूप में मनाया जाता है
छत्रपति शिवाजी महाराज
अतिरिक्त जानकारी
छत्रपति शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ था छत्रपति शिवाजी महाराज को मराठा साम्राज्य की नींव रखने का श्रेय जाता है शिवजयंती और शिवाजी जयंती भी छत्रपति शिवाजी की जयंती को कहते हैं
पाकिस्तान ने हाल ही में किस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है
वायु प्रक्षेपित परमाणु सक्षम क्रूज मिसाइल Ra'ad-II
अतिरिक्त जानकारी
इस मिसाइल की रेंज 600 किलोमीटर है परीक्षण का उद्देश्य भूमि और समुद्र पर सेना की डिटेरेंस कैपेबिलिटी को बढ़ावा देना था
भारत को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के ग्रीको रोमन वर्ग में 27 साल में पहला स्वर्ण पदक हाल ही में किसने दिलाया है?
सुनील कुमार ने
अतिरिक्त जानकारी
सुनील कुमार ने 87 किलो वर्ग में किर्गिस्तान के पहलवान को हराया इनके अलावा एक अन्य भारतीय अर्जुन हला कुर्की ने 55 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता
हाल ही में किस मशहूर एक्ट्रेस का निधन हो गया जिन्होंने 2004 में शाहरुख खान के साथ फिल्म स्वदेश में कावेरी अम्मा का किरदार निभाया था?
किशोरी बल्लाल
0 टिप्पणियाँ
आपके सुझाव सादर आमंत्रित है