march 23 2021 Current affairs in hindi , 23 मार्च का समसामयिक हिंदी में

march 23 2021 Current affairs in hindi < march 23 Current affairs set 1 in hindi

CURRENT AFFAIRS

विश्व का परीक्षाउपयोगी तजा अपडेट LEARNSA2Z.COM
Fashion Blog

LEARNSA2Z.COM पर

CURRENT AFFAIRS

खुशहाल देश फ़िनलैंड

विश्व के सबसे खुशहाल देश का ख़िताब फ़िनलैंड के सर फिर से सजा शुक्रवार
Girl Hat

फ़िनलैंड लगातार चौथी बार दुनिया के सबसे खुशहाल देश का दर्जा प्राप्त किया है | यह जानकारी सयुंक राष्ट्र की रिपोर्ट में दी गई .

दुनिया के 149 देशो में किये गये सर्वे में भारत 140 वें स्थान पर रहा

रिपोर्ट के अनुसार सबसे कम खुशहाल देश अफगानिस्तान रहा

गैर यूरोपीय देशों में मात्र न्यूजीलैंड ही एक देश था जिसने टॉप 10 में जगह बनाई है

अन्य प्रमुख देशो में ब्रिटेन 17वें (पूर्व 13 वें ) , अमरीका 20 वें , रूस 77वें, चीन 85वें स्थान पर रहा

इस रेटिंग को बनाने के लिए लोगो को उनकी ख़ुशी की रेटिंग बताने के लिए कहा गया , तथा साथ ही सामाजिक जीवन , निजी आजादी , जीडीपी और भ्रष्टाचार का लेवल आदि को शामिल किया गया था

फिनलैंड जिनकी सरकार में एक महिला प्रमुख थीं उन 23 सर्वेक्षण देशों में से था |

विश्व के शीर्ष 10 देश

  1. फ़िनलैंड
  2. डेनमार्क
  3. स्विट्जरलैंड
  4. आइसलैंड
  5. नीदरलैंड
  6. नार्वे
  7. स्वीडन
  8. लक्जमबर्ग
  9. न्यूजीलैंड
  10. आस्ट्रिया


साझा अभ्यास भारत पाक चीन

ताशकंद बैठक में शंघाई सहयोग संगठन की पहल पर आतंकवाद के खिलाफ फैसला
Men in Hats

भारत , चीन , पाकिस्तान इस वर्ष अगर सब कुछ ठीक रहा तो आतंकवाद के खिलाफ साझा अभ्यास करेंगे |

यह बैठक उज्बेकिस्तान के ताशकंद में 18 मार्च को की गई यह RATS की 36वी बैठक थी , जहाँ पब्बी एंटी टेरर - 2021 सयुक्त अभ्यास करने का फैसला किया गया

क्षेत्रीय आतंकवाद निरोधक ढांचे की परिषद् RATS के संगठन देश भारत, कजाकिस्तान, चीन, किर्गीज गणराज्य, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान

RATS का मुख्यालय ताशकंद में है

RATS (Regional Anti-Terrorist Structure) , SCO (Shanghai Cooperation Organisation ) का स्थाई अंग है

ग्राफू ढलान

ग्राफू ढलान विश्व की दूसरी सबसे ऊंची स्की स्लोप में शामिल होगी
Runway

रोहतांग के ग्राफू की स्की स्लोप विश्व की दूसरी सबसे ऊँची स्की स्लोप होगी |

चीन के लीजिआंग तथा शांगरी ला स्की ढलान सबसे उची स्की स्लोप हैं |

चीन के लीजिआंग तथा शांगरी ला स्की ढलान की ऊंचाई 13000 से 14000 है

रोहतांग के ग्राफू की स्की स्लोप की ऊंचाई 11 से 12 हजार है

यहाँ पर राष्ट्रीय स्कीइंग चैम्पियन शिप 26 से 28 मार्च को आयोजित की जाएगी |

क्विक रिवीजन

  • Image खुशहाल देश फ़िनलैंड
    विश्व के सबसे खुशहाल देश का ख़िताब फ़िनलैंड के सर फिर से सजा
  • Image साझा अभ्यास भारत पाक चीन
    ताशकंद बैठक में शंघाई सहयोग संगठन की पहल पर आतंकवाद के खिलाफ फैसला
  • Image ग्राफू ढलान
    ग्राफू ढलान विश्व की दूसरी सबसे ऊंची स्की स्लोप में शामिल होगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ