समूह -2 उपसमूह -2 सहा . लेखा अधिकारी , लेखापाल , उप अंकेक्षक एवं समकक्ष पदों की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा -2022 के संबंध में सूचना
आवेदन पत्र भरने की तिथि: 8 अक्टूबर 2022 से 22 अक्टूबर 2022 तक
आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि: 8 अक्टूबर 2022 से 27 अक्टूबर 2022 तक
ऑनलाइन परीक्षा पद्धति समय सारणी
परीक्षा दिनांक परीक्षा की एवं दिन
पाली प्रथम
अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय प्रातः 07:00 से प्रातः 08:00 बजे तक
पाली द्वितीय
दोपहर 12:30 से दोपहर 01:30 बजे तक
महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय
प्रातः 08:50 से प्रातः 09:00 बजे तक ( 10 मिनिट ) दोपहर 02:20 से दोपहर 02:30 बजे तक ( 10 मिनिट )
परीक्षा शहर :
भोपाल , इंदौर , जबलपुर , ग्वालियर , सतना
आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया एवं महत्वपूर्ण निर्देश -
1. परीक्षा की विस्तृत नियमपुस्तिका बोर्ड की वेबसाइट www.peh.mp.gov.in पर उपलब्ध है , जिसमें उल्लेखित समस्त नियमों / जानकारी का अध्ययन करके ही आवेदन पत्र भरा जावे ।
उत्तर अंकित का समय प्रातः 09:00 से दोपहर 12:00 बजे तक ( 3:00 घंटे ) दोपहर 02:30 से शाम 05:30 बजे तक ( 3:00 घंटे ) |
2 . वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन पत्र भरा जा सकता है ।
3. परीक्षा शुल्क
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए : 500
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए ( केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए ) : 250 / रु
ऑनलाइन आवेदन कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एम.पी. ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क: 60 / रु
अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉगिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क रु : 20 /
विशेष निर्देश :
1. अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है ।
2. बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा । मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता पहचान पत्र , पेनकार्ड , ड्रायविंग लायसस , आधार कार्ड तथा पासपोर्ट में से कोई एक का चयनित कर सकता है । यू.आई.डी.ए.आई. ( UIDAI ) के द्वारा सत्यापित ( verify ) होने पर ही ई आधार मान्य होगा । मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जाएगा ।
3 . अभ्यर्थी का नियम पुस्तिका में विनिश्चित मूल परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड / ई - आधार कार्ड की छायाप्रति / आधार नंबर / आधार VID की जानकारी लाना अनिवार्य है ।
4 . परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है । अतः जिन अभ्यर्थियों का आधार नंबर लॉक है वह परीक्षा दिनांक को परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति के पूर्व आधार अनलॉक करवाना सुनिश्चित करें ।
5 . परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोर्टिंग समय तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी । इसके पश्चात विलम्ब से आने पर अभ्यर्थियों को प्रवेश की पात्रता नहीं होगी ।
6. परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यथा मोबाइल फोन , कैलकुलेटर लॉग टेबल्स एवं नकल पर्चा आदि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है ।
7. ऑनलाइन आवेदन पत्र क्रमांक के द्वारा ही ऑनलाइन परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं । अतः आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से संभाल कर रखें , जिसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की ही होगी ।
8 . परीक्षा केंद्र पर आवेदक को काला वाल प्वाइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु पीईबी की वेबसाइट से डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है ।
9. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी ।
10. आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों के किसी भी प्रमाण पत्र का परीक्षण पी.ई.वी. द्वारा नहीं किया जाकर नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान सम्बंधित विभाग | द्वारा किया जाता है । अतः कम्प्यूटर आधारित Online परीक्षा में उम्मीदवारों की पात्रता ( Eligibility ) पूर्णतः प्रावधिक ( Provisional ) होगी ।
11. उपरोक्त सभी पदों के लिये अभ्यर्थी का मध्यप्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य होगा । 12. मध्यप्रदेश के विशेष आदिम जनजाति समुदाय जैसे बैगा , सहारिया / सहरिया एवं भारिया अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को अकार्यपालिक पदों के लिए अपने आवेदन पत्र समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र संलग्न करते हुये हार्डकॉपी में निर्धारित आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक पी.ई.वी. को न भेजते हुये सीधे संबंधित विभाग को पृथक - पृथक पद अनुसार पृथक - पृथक आवेदन प्रेषित करना होगा पी.ई.वी. को प्रेषित आवेदन पत्र अमान्य माना जायेगा ।
13. कुछ विभाग के पद कार्यपालिक होने की स्थिति में भर्ती हेतु आदिम जनजाति ( वैगा , सहारिया सहरिया एवं भारिया ) के अभ्यर्थियों को परीक्षा से छूट का प्रावधान नहीं होगा । वे अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करें ( ऐसी स्थिति में नियम पुस्तिका की बैगा , सहारिया एवं भारिया से सम्बंधित सभी कण्डिकायें विलोपित मान्य होंगी ।
14. कोविड -19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा । विशेष नोट बोर्ड अपनी सुविधानुसार परीक्षा तिथि / परीक्षा पानी / शहरों / केन्द्रों एवं अन्य बिन्दुओं में परिवर्तन कर सकता है ।
विज्ञापन क . 23/2022 eb
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ' चयन भवन ' मेन रोड नं .1 , चिनार पार्क ( ईस्ट ) , भोपाल 462011 ,
फोन नं .: + 91-755-2578801-02 , Fax : + 91-755-2550498 ,
Website : www.peb.mp.gov.in संचालक म.प्र . माध्यम / 106610/2022
0 टिप्पणियाँ
आपके सुझाव सादर आमंत्रित है