GENDER, SCHOOL & SOCIETY लिंग, विद्यालय एवं समाज previous year question paper B.Ed.(Second Year) APSU REWA pdf

GENDER, SCHOOL & SOCIETY लिंग, विद्यालय एवं समाज previous year question paper B.Ed.(Second Year) APSU REWA

(GENDER, SCHOOL & SOCIETY लिंग, विद्यालय एवं समाज ) previous year question paper B.Ed.(Second Year) APSU REWA

कृपया उत्तर कमेंट बॉक्स में दें

GENDER, SCHOOL & SOCIETY लिंग, विद्यालय एवं समाज  B.Ed.(Second Year) APSU REWA
कृपया कमेंट में उत्तर हमारे साथ शेयर करें -
creating-and-inclusive-school-bed-previous-year-2022-question-paper-pdf USEFULL LINKS:

GENDER, SCHOOL & SOCIETY लिंग, विद्यालय एवं समाज B.Ed.(second Year)

B. Ed. (Second Year) Examination, 2022
(New Course)
EDUCATION
Paper: CC-I
((GENDER, SCHOOL & SOCIETY लिंग, विद्यालय एवं समाज ))
Time Allowed: Three hours
Maximum Marks: 75
Minimum Pass Marks: 27
नोट : खण्ड अ से किन्हीं ग्यारह प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न 5 अंका का है खण्ड-ब से किन्हीं दो प्रश्नों का उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न 10 अंकों का है।
Note: Attempt any eleven questions from section-A. Each question carries 5 marks. Attempt any two questions from section-B. Each question carries 10 marks.

Section -'A'

'खण्ड 'अ'

11 x 5 =55

  1. लोकप्रिय संस्कृति में लिंग भूमिकाओं को सुदृढ़ करने में मीडिया की भूमिका की चर्चा करें।
    Discuss role of media in reinforcing gender roles in popular culture.
  2. लिंग समानता का क्या तात्पर्य है ?
    What is the mean of "Gender Parity"?
  3. पाठृय पुस्तकों में लिंग भूमिकाओं का प्रतिनिधित्व कैसे किया है?
    How are gendered roles represented in text books?
  4. भारतीय सामाजिक व्यवस्था में पितृ सत्तात्मक शक्ति और अधिकार लैंगिक मुद्दों को कैसे प्रभावित करते हैं?
    How does Patriarchal Power and Authority in Indian social system influence gender issues?
  5. अभी भी लड़कियों के लिए शिक्षा की असमान पहुँच है।" अपने विचार लिखिये।
    "There is still unequal access of education to girls White your views
  6. " युवाओं मे लैंगिकता की सकारात्‍मक धारणाओं का निर्माण बड़े मुद्दों को प्रभावित करता है! " स्‍पष्‍ट कीजिए।
    "The formulation of positive notions of sexuality among young people impact larger is " Clarify
  7. घर और समाज में लिंग पहचान निर्माण पर अपने विचार व्‍यक्‍त करें
    Express your views on Gender Identity Construction at home and in society.
  8. लैंगिक चुनौतियों का सामना करने में शिक्षक की क्‍या भूमिका है?
    What is the role of education in facing gender challenges?
  9. "यौन शोषण और हिंसा' की पहचान और मौखिकीकरण की आवश्यकता लिखिए
    Write the needs of identification and verbalisation of sexual abuse and violence.
  10. लैंगिक समानता में संस्‍कृत‍ि की भूमिका बताइए।
    State the role of culture in gender equality
  11. विद्यालयों में यौन शिक्षा के महत्व पर चर्चा करें।
    Discuss the importance of sex education in schools.
  12. लैंगिक मुद्दों से निपटने के लिए स्कूलों में कौन-से जीवन कौशल पाठ्यक्रम का प्रावधान किया जाना चाहिए?
    What Life Skill Courses must be provisioned in schools to deal with gender issues?
  13. लैगिक असमानओं से आप क्या समझते हैं?
    What do you understand by Gender Inequalities?
  14. नारी शरीर के वस्‍तुकरण' के प्रमुख सामाजिक दृष्टिकोण' का मुकाबला कैसे किया जा सकता है?
    How can the 'dominant societal outlook' of 'objectin fication of the female body' be combated

2x10=20

Section-B
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)
(Long Answer Type Questions)


  1. लिंग एवं लैंगिकता की धारणाओं को सम्‍भालने की क्षमता के विकास में शिक्षकों की भूमिका की व्‍याख्‍या करें।
    Explain the role of teachers in development of the abilities to handle notions of gender and sexuality
  2. विद्यालयीन जीवन कौशल पाठ्यक्रम से आप क्‍या समझते हैं? लिग पहचान एवं भूमिकायों के मुद्दे से निपटने में यह कैसे महत्वपूर्ण है?
    What do you mean by school life skills courses? How are they important in dealing with uses of gender identy and roles.
  3. लैंगिक समानता की सुदृढ़ करने में शिक्षा की भूमिका की विस्‍तार से व्याख्या कीजिये।
    Explain in detail the role of education in reinforcing gender parity.
  4. विभिन्न सामाजिक समूहों के क्षेत्रों और समय अवधि में लिंग के अर्थ, अवधारणा एवं अनुभव पर प्रकाश डालिए।
    Throw light on meaning and concept of gender and experience of gender in across different social-group regions and time-periods

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ